UP Election Result: मेगा जीत के बाद आज दिल्ली में PM मोदी से मिलेंगे योगी, सरकार गठन पर मंथन
AajTak
UP Election Result: उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वह भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से भी मिलेंगे. जानकारी के मुताबिक दिल्ली में यूपी की नई सरकार के गठन पर मंथन किया जाएगा.
UP Election Result: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन ने भारी बहुमत से जीत हासिल की है. इसके बाद अब सरकार के गठन पर मंथन शुरू हो गया है. बता दें कि आज सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली आ गए हैं. दिल्ली में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. इस दौरान मंत्रिमंडल गठन के साथ ही साथ-साथ शपथ ग्रहण पर चर्चा होगी.
जानकारी के मुताबिक सीएम योगी दिल्ली पहुंचने के बाद यूपी सदन जाएंगे. दोपहर बाद पीएम मोदी से मुलाकात का कार्यक्रम है. इस दौरान वह भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे. इसमें राजनाथ सिंह, धर्मेन्द्र प्रधान आदि शामिल हैं.
बता दें कि 10 मार्च काउंटिग हुई थी. इसमें भाजपा गठबंधन ने 273 सीटें जीती हैं. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को इस्तीफा दे दिया था. खबर है कि होली के बाद योगी आदित्यनाथ फिर सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. बताया जा रहा है जितनी भव्य बीजेपी को यूपी में जीत मिली है, शपथ ग्रहण समारोह भी उतना भव्य किया जाएगा.
पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह तो उस कार्यक्रम में शामिल रहने वाले हैं ही, उनके अलावा केंद्र सरकार के लगभग सभी कैबिनेट मंत्री भी दस्तक देंगे. इसके साथ-साथ बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी शामिल होते दिख जाएंगे.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.