UP Election: BJP नेता ने OP Rajbhar को लेकर किया बड़ा दावा, कहा- मिलकर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
ABP News
UP Election 2022: बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि ओपी राजभर बीजेपी के साथ मिलकर अगला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.
Dayashankar Singh on OP Rajbhar: यूपी (Uttar Pradesh) में बीजेपी (BJP) के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रभारी दयाशंकर सिंह ने सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर को लेकर बड़ा दावा किया है. दयाशंकर सिंह ने दावा किया है कि ओपी राजभर ने हम लोगों के साथ 2017 में चुनाव लड़ा था लिहाजा वह भी जीत कर आए. उनकी पार्टी के लोगों ने भी बीजेपी का सहयोग किया था. यही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी नीतियां आपस में मिलती हैं. इसीलिए उन्हें विश्वास है कि 2022 में वह बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.
शनिवार और रविवार को अयोध्या में दो दिवसीय भाजपा पिछड़ा वर्ग सम्मेलन के समापन के बाद दयाशंकर सिंह ने यह भी साफ किया कि ऐसे सम्मेलन जिले स्तर पर मंडल स्तर पर और क्षेत्र स्तर पर भी होंगे. इसके बाद पिछड़े वर्ग के लगभग 25 हजार लोगों का सम्मेलन लखनऊ में होगा. जहां से उर्जा लेकर कार्यकर्ता और पदाधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की नीतियां बताने के लिए घर-घर जाएंगे और 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी 350 सीटें जीतकर आएगी.