
UP Election 2022: Yogi Adityanath को हराने के लिए 4 साल बाद साथ आए Akhilesh और Shivpal Yadav, जानें रार से दोस्ती तक की कहानी
ABP News
Shivpal and Akhilesh Alliance: सपा के गठबंधन की सूची में एक और पार्टी का नाम जुड़ गया है. सपा ने शिवपाल यादव की पार्टी प्रगति समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर लिया है.
UP Election 2022: समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी 2017 में बीजेपी से मिली हार का बदला लेने की कोशिश में जुटी है. इसी प्रयास में वह छोटी पार्टियों से गठबंधन कर रही है. सपा के गठबंधन की सूची में एक और पार्टी का नाम जुड़ गया है. अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली इस पार्टी ने मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल यादव की पार्टी प्रगति समाजवादी पार्टी से गंठबंधन कर लिया है. इसका ऐलान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को ट्वीट करके किया.
अखिलेश यादव ने आज शिवपाल से उनके घर जाकर मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच ये मीटिंग 45 तक चली. मुलाकात के बाद अखिलेश ने शिवपाल के साथ फोटो ट्वीट की और लिखा, 'प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मुलाकात हुई और गठबंधन की बात तय हुई. क्षेत्रीय दलों को साथ लेने की नीति सपा को निरंतर मजबूत कर रही है और सपा और अन्य सहयोगियों को ऐतिहासिक जीत की ओर ले जा रही है.'