UP Election 2022: RPN सिंह से पाला बदलने से बदल रहा राजनीतिक समीकरण, जानें 'राजा साहब' की कैसी रही है राजनीतिक पारी
ABP News
UP Election: RPN सिंह के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने के बाद अब कांग्रेस में भूचाल आ चुका है. पडरौना सीट के प्रत्याशी सहित पूर्व जिलाध्यक्ष ने भी इस्तीफा दे दिया है.
UP Assembly Election 2022: RPN सिंह के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने के बाद कांग्रेस में भूचाल आ गया है. पडरौना सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष जायसवाल और पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. आरपीएन सिंह कांग्रेस के कद्दावर नेता थे और झारखंड कांग्रेस के प्रभारी भी थे.
राजनीतिक विरासतकुंवर रतनजीत प्रताप नारायण सिंह (RPN Singh) OBC जाति से आते हैं. मूलतः यह कुर्मी जाति के हैं. यूपी की राजीनीति में इनकी जाति का एक बड़ा तबका निवास करता है. कल आरपीएन सिंह ने खुद यह बात बताई थी कि पूर्वांचल के सभी विधानसभा क्षेत्र में इस बिरादरी के 10 से 15 हजार वोट हैं. इतने वोट होने के बाद इस जाति का कोई नेता इस पूर्वांचल से नहीं है. कहीं न कहीं आज जब आरपीएन बीजेपी से जुड़े हैं तो वह इसी वोट के सहारे अपनी राजनीतिक नैया पार करने के जुगत में हैं. पिता सीपीएन सिंह की हत्या के बाद आरपीएन सिंह राजनीति में आए थे. उसके बाद वह 1996, 2002 और 2007 में लगातार तीन बार पडरौना विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के विधायक रहे हैं.