UP Election 2022: Ramdas Athawale बोले- ये जरूर है पक्का, 2022 के चुनाव में RPI देगी BSP को धक्का
ABP News
UP Politics: रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने कहा कि वो बीएसपी को धक्का देने के लिए आए हैं. अपने चिर-परिचित अंदाज में अठावले बोले, 'ये जरूर है पक्का, 2022 के चुनाव में आरटीआई देगी बीएसपी को धक्का.'
Ramdas Athawale in UP Politics: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (Republican Party of India) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले (Ramdas Athawale) भी यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में कूद पड़े हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी की बहुजन कल्याण यात्रा पूरे प्रदेश में चल रही है जिसका समापन 18 दिसंबर को रमाबाई अंबेडकर मैदान में होगा, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के साथ प्रदेश संगठन मंत्री संदीप बंसल शामिल होंगे. रैली की सफलता पर निर्भर करेगा कि वो यूपी में भाजपा (BJP) को सहयोग करने पर कितनी सीटें लेंगे. फिलहाल, अठावले ने 8 से 10 सीटें भाजपा से मांगने की बात कही है.
आरपीआई दलित समाज को सपोर्ट करने वाली पार्टी हैसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि उनकी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया, बहुजन कल्याण यात्रा के जरिए प्रदेश में अपनी ताकत दिखा रही है. सहारनपुर से 26 सितंबर को शुरू हुई बहुजन कल्याण यात्रा का समापन 18 दिसंबर को लखनऊ में रमाबाई अंबेडकर मैदान में होगा. आरपीआई में सभी जाति वर्ग के लोग हैं और यही बाबा साहब की सही पार्टी है. उन्होंने कहा कि आरपीआई दलित समाज को सपोर्ट करने वाली पार्टी है, इसमें बनिया और क्षत्रिय कम्युनिटी शामिल है. ब्राह्मण भी साथ में आ रहा है और आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने जाटव, खटिक, वाल्मीकि, पासी, अहिरवार, खरवार समेत सभी दलितों से आह्वान किया कि वो आरपीआई से जुड़ें.