
UP Election 2022: Rakesh Tikait ने Owaisi को बताया BJP का 'चचा जान', कहा- वो गाली भी देंगे तो केस नहीं होगा
ABP News
UP Assembly Election: बीकेयू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने असदुद्दीन ओवैसी को बीजेपी का चचा जान बताया है. उन्होंने कहा कि ओवैसी बीजेपी को गाली भी दे सकते हैं और उन पर कोई एक्शन भी नहीं लिया जाएगा.
Rakesh Tikait on Asaduddin Owaisi: यूपी में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर सियासी माहौल गर्म है. ऐसे में नेताओं के बीच जुबानी जंग और तेज हो गई है. इसी बीच 'अब्बा जान' शब्द के बाद अब 'चचा जान' चर्चा में है. भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने चचा जान शब्द का इस्तेमाल किया है. टिकैत ने एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को बीजेपी का चचा जान कहा है. दरअसल, टिकैत बागपत (Baghpat) में एक सभा को संबोधित कर रहे थे.
इस दौरान टिकैत ने बीजेपी पर जबरदस्त हमला बोला. टिकैत ने कहा, "बीजेपी के चचा जान असदुद्दीन ओवैसी यूपी आ गए हैं. अगर ओवैसी बीजेपी को गाली भी देंगे तब भी उनके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं होगा. क्योंकि बीजेपी और ओवैसी एक ही टीम है."