
UP Election 2022: PM Modi की रैली में अखिलेश निशाने पर, बोले- सोने वाले को सपने आते हैं, जागने वाला लेता है संकल्प, पढ़ें 10 बड़ी बातें
ABP News
PM Modi Virtual Rally For UP: पीएम मोदी ने वर्चुअल तरीके से आयोजित हुई रैली में अखिलेश यादव की पहले की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पांच साल पहले दबंग और दंगाई ही कानून थे, उन्हीं का कहा शासन का आदेश था
PM Modi Virtual Rally In UP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर पहली वर्चुअल रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी की सरकार और गुंडे, माफिया और दंगाइयों पर निशाना साधते हुए कहा कि हम यूपी में बदलाव के लिए खुद को खपा रहे हैं, जबकि वो आपसे बदला लेने की ठानकर बैठे हैं. पश्चिमी यूपी की कई सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है, इसको लेकर पीएम मोदी ने वोटरों को साधने के लिए डिजिटल रैली की. उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पांच जिलों बागपत, शामली, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़े मतदाताओं को डिजिटल माध्यम से संबोधित किया.
पीएम मोदी के रैली की 10 बड़ी बातें