UP Election 2022 Date: उत्तर प्रदेश में अगले साल कब हो सकते हैं विधानसभा के चुनाव, कब तक बन जाएंगे नए सीएम? जानिए
ABP News
UP Assembly Elections: सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में कुछ महीने के भीतर ही सियासी दंगल की शुरुआत हो जाएगी. चुनाव की आमद देख सभी राजनीतिक दलों ने जमीन के साथ-साथ सियासी गणित पर काम करना शुरू किया.
UP Election 2022 Date: देश की राजनीति में एक कहावत है कि दिल्ली की गद्दी का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है और ऐसा हो भी क्यों ना? जिस प्रदेश में 75 जिले, 403 विधानसभा सीटें, 80 लोकसभा सांसद, 31 राज्यसभा सीटें हों, उसकी राजनीति की देश में अलग ही अहमियत हो जाती है. देश के इस सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में कुछ महीने के भीतर ही सियासी दंगल की शुरुआत हो जाएगी. चुनाव की आमद देख सभी राजनीतिक दलों ने जमीन के साथ-साथ सियासी गणित पर काम करना शुरू कर दिया है.
बयानों और दौरों की राजनीतिक के बीच सबसे बड़ा सवाल अभी भी है कि आखिर उत्तर प्रदेश में चुनाव कब होंगे? इस सवाल का सटीक जवाब तो तब मिलेगा जब चुनाव आयोग तारीखों का एलान करेगा. लेकिन पिछले दो विधानसभा चुनाव के आधार पर आज हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव कब हो सकते हैं ?