UP Election 2022: BJP में क्यों गईं मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव? abp न्यूज़ पर किया खुलासा
ABP News
Uttar Pradesh Elections 2022: अपर्णा यादव ने कहा कि बीजेपी में शामिल होने पर मुझे गर्व है. सपा छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका सबसे बड़ा कारण राष्ट्रवाद है.
Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव की बहू और बीजेपी की नेता अपर्णा यादव ने यूपी चुनाव के बीच एबीपी न्यूज़ से बातचीत की. उन्होंने इस दौरान कहा कि बीजेपी में शामिल होने पर मुझे गर्व है. सपा छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका सबसे बड़ा कारण राष्ट्रवाद है. उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रवाद के लिए बीजेपी में आई हूं.
अपर्णा यादव ने सपा के टिकट पर पिछली बार चुनाव लड़ा था. जब उनसे सवाल हुआ कि क्या सपा ने आपकी मदद नहीं की थी? तो उन्होंने कहा, "2016-17 में परिवार में बहुत बड़ा झगड़ा हुआ था... ये बात किसी से छिपी नहीं है. लखनऊ कैंट विधानसभा की जहां तक बात है...तो यहां का जो समीकरण है, वो समाजवादी परिवार के अनुसार नहीं रहा था, तब भी मैंने अच्छा चुनाव लड़ा था. पार्टी का यहां कोई काडर नहीं था. इसलिए मैंने खुद की टीम बनाई थी. मगर झगड़ा हुआ और भी कई कारण थे. इसलिए मैं चुनाव में दूसरे नंबर पर रही थी."