
UP Election 2022: Amit Shah की जनता से अपील- एक और मौका दे दो, पहले नंबर पर होगा उत्तर प्रदेश
ABP News
UP Assembly Election 2022: शाह ने तुलनात्मक रूप से चर्चा के साथ समाजवादी पार्टी के प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा कि उप्र का यह विधानसभा चुनाव दो विचारधाराओं के बीच है.
Uttar Pradesh Assembly Election 2022: केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव प्रदेश का भविष्य निश्चित करने का चुनाव है, राज्य को आगे ले जाने का चुनाव है. शाह ने अपील की कि एक मौका BJP को और दे दीजिए, पांच साल में उप्र (देश में) पहले स्थान पर होगा. शाह ने बागपत और अमरोहा की जनसभाओं को संबोधित करते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव (UP Assembly Election) को कुछ लोग विधायक बनने, मंत्री बनने की सीढ़ी का और कुछ लोग इस चुनाव को अपने राजनीतिक भविष्य से जोड़ते हैं मगर यह उप्र का भविष्य निश्चित करने का चुनाव है, प्रदेश को आगे ले जाने का चुनाव है.
शाह ने तुलनात्मक रूप से चर्चा के साथ समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा कि उप्र का यह विधानसभा चुनाव दो विचारधाराओं के बीच है. उन्होंने कहा कि एक ओर यह परिवार को बचाने का चुनाव है तो वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में हमारे लिए यह देश को सुरक्षित रखने का चुनाव है. उन्होंने कहा कि एक ओर यह एक जाति विशेष के लिए लड़ा जाने वाला चुनाव है, वहीं दूसरी ओर यह हमारे लिए उत्तर प्रदेश के गरीबों को खुशहाल बनाने का चुनाव है. माफिया संस्कृति पर प्रहार करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि एक ओर यह माफियाओं को संरक्षण देने के लिए लड़ा जाने वाला चुनाव है, वहीं दूसरी ओर हमारे लिए यह उप्र से माफियाओं को खत्म करने का चुनाव है.