
UP Election 2022: Akhilesh Yadav बोले- कहां है सीएम योगी का बुलडोजर, उसे लखीमपुर जाने की है जरूरत
ABP News
UP Election 2022: अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के लाल टोपी वाले बयान पर कहा, 'दुनिया में जितनी भी राजनीतिक पार्टी हैं उनके झंडे और कलर होते हैं. ऐसे ही सपा की लाल टोपी को पहनना जयप्रकाश ने शुरू किया.
Akhilesh Yadav on CM Yogi-PM Modi: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का गठबंधन हो गया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को चाचा शिवपाल के घर पर जाकर उनसे मुलाकात की और गठबंधन पर मुहर लगाई. गठबंधन के ऐलान के एक दिन बाद अखिलेश ने साफ कर दिया है कि सपा का प्रसपा के साथ गठबंधन हुआ है, विलय नहीं. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों ने सीट बंटवारे पर गठबंधन तय किया है.अखिलेश यादव ने कहा कि सपा ने क्षेत्रीय दलों को साथ लाने का काम किया है.
अखिलेश ने इसके साथ ही बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने पीएम मोदी के लाल टोपी वाले बयान पर कहा, 'दुनिया में जितनी भी राजनीतिक पार्टी हैं उनके झंडे और कलर होते हैं. ऐसे ही सपा की लाल टोपी को पहनना जयप्रकाश ने शुरू किया. मुलायम सिंह यादव भी पहन रहे हैं. बृजभूषण तिवारी, जनेश्वर मिश्र भी पहनते थे. समाजवादी पार्टी का पॉलीटिकल कल्चर रहा है लाल टोपी पहनने का.'