UP Election 2022: 17 अक्टूबर को BSP का आगरा में 'शक्ति प्रदर्शन', इस उम्मीदवार के नाम का होगा एलान
ABP News
ताजनगरी आगरा में बहुजन समाज पार्टी पूरी तरह एक्टिव मोड में आ चुकी है. इसी क्रम में 17 अक्टूबर को BSP आगरा दक्षिण विधानसभा का GIC मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन करने जा रही है.
UP Assembly Election 2022: ताजनगरी आगरा में बहुजन समाज पार्टी पूरी तरह एक्टिव मोड में आ चुकी है. इसी क्रम में 17 अक्टूबर को BSP आगरा दक्षिण विधानसभा का GIC मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन करने जा रही है. जिसके जरिए BSP आगरा में एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन करना चाहेगी. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता मुनकाद अली भी कार्यकर्ताओं में मिशन 2022 फतह करने के लिए मूल मंत्र देंगे.
इसको लेकर बीएसपी सरकार में उत्तर प्रदेश एससी-एसटी कमीशन के अध्यक्ष रहे और वर्तमान में मुख्य सेक्टर प्रभारी गोरेलाल कहते हैं कि बूथ और सेक्टर लेवल पर बहुजन समाज पार्टी अपने संगठन को मजबूत और एक्टिव करने में जुट गई है. 2017 में हमारा प्रदर्शन ठीक नहीं रहा इसलिए हमने अपनी गलतियों को सुधारते हुए कैसे 2022 में मायावती को मुख्यमंत्री बनाया जाए इसके लिए संगठन को कैसे मजबूत किया जाए और पार्टी की रीति नीति जनता तक कैसे पहुंचे, इस पर तेजी से काम किया जाए. बीएसपी की तरफ से स्पष्ट संदेश दिया गया कि पार्टी अपने पुराने फॉर्मूले पर ही काम करेगी कि जिस समाज के लोगों की जितनी भागीदारी है उनको विधानसभा चुनाव लड़ने के बाद सत्ता आने पर उसी हिसाब से हिस्सेदारी दी जाएगी.