UP Election 2022: हापुड़ में जेपी नड्डा ने लोगों को गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, अखिलेश यादव पर जमकर बरसे
ABP News
UP Elections: हापुड़ में जन विश्वास जनसभा में जेपी नड्डा लगातार विपक्ष पर हमलावर रहे. जेपी नड्डा ने कहा कि कई लोगों को शौक है कि अपने फोटो के साथ भीड़ का फोटो दिखाकर ट्विटर पर डाल देते हैं.
UP Assembly Election 2022: जनपद हापुड़ के गढ़ क्षेत्र के घोड़ा मैदान में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह. संजीव बालियान और क्षेत्रीय पूर्व सांसद और विधायक मौजूद रहे. जेपी नड्डा ने यहां विशाल जनसभा को संबोधित किया. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को जीत की मंत्र भी दिया.
जन विश्वास जनसभा में जेपी नड्डा लगातार विपक्ष पर हमलावर रहे. जेपी नड्डा ने कहा कि कई लोगों को शौक है कि अपने फोटो के साथ भीड़ का फोटो दिखाकर ट्विटर पर डाल देते हैं. जनता कहीं और की होती है और नेता कहीं और होता है. किसी भी राजनीतिक पार्टी का नेता विश्वास रैली नहीं निकाल सकता है क्योंकि उन लोगों ने जो कहा है उससे विपरीत काम किया है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा है वह करके दिखाया है.