UP Election 2022: सीएम योगी ने दिया नया नारा, बोले- 'जिस गाड़ी में सपा का झंडा, समझो होगा कोई गुंडा'
ABP News
UP Elections: योगी ने कहा, कोरोना काल मैं तीन बार आजमगढ़ आया था. उस वक्त आजमगढ़ के सांसद मुझे कहीं नहीं दिखे. भाई-बहन भी गायब हो गए थे. बुआ-बबुआ भी गायब हो गए थे. तब केवल भाजपा के लोग सेवा कर रहे थे.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब समाजवादी पार्टी पर पूरी तरह हमलावर हो गए हैं. सीएम योगी ने आजमगढ़ में कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के समय अराजकता ही उसका पर्याय हो गया था. देश के अंदर एक नारा चल रहा था कि जिस गाड़ी में सपा का झंडा समझो होगा कोई जाना-पहचाना गुंडा.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने इसको (आजमगढ़) अपराधियों का गढ़ बनाकर यहां के नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया. पेशेवर अपराधी और माफिया जब निकलते थे तो गरीबों और व्यापारियों के मन में एक भय पैदा होता था कि पता नहीं किसके मकान और प्रतिष्ठान पर कब्ज़ा कर ले.