UP Election 2022: सीएम योगी की सभा में छुट्टा जानवर छोड़े जाने के वीडियो को बीजेपी ने बताया झूठा
ABP News
शिकायत में कहा गया कि मीडिया और सोशल मीडिया पर ये झूठी पोस्ट कुछ असमाजिक लोगों द्वारा समाज में भ्रम फैलाने के उद्देश्य से किया जा रहा है, जोकि आपत्तिजनक है तथा अपराधिक कृत्य है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बाराबंकी पहुंचे थे. यहां की कुर्सी विधानसभा सीट पर उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. हालांकि रैली से पहले किसानों ने 500 मीटर की दूरी पर मैदान में सैकड़ों गाय, बैल और सांड छोड़ दिए गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. अब बीजेपी ने इसपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है.
बीजेपी यूपी की ओर से शिकायत में कहा गया है मीडिया और सोशल मीडिया पर कुछ झूठे और भ्रामक पोस्ट चलाए गए हैं, जिसमें ये दिखाया गया कि मुख्यमंत्री की रैली में किसाना द्वारा छुट्टा जानवर छोड़ गए और उसका वीडियो वायरल किया जा रहा है और मतदान को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है.