UP Election 2022: साइकिल पर सवार हुए योगी मंत्रिमंडल से बर्खास्त हुए नेता Om Prakash Rajbhar, बोले- अबकी बार, भाजपा साफ़!
ABP News
Om Prakash Rajbhar: ओम प्रकाश राजभर पहले योगी सरकार में मंत्री थे लेकिन वो सरकार के खिलाफ खूब बयानबाजी करते रहे. इसके बाद उन्हें बर्खास्त किया गया. अब उन्होंने सपा के साथ गठबंधन कर लिया है.
राजनीति में ऊंट कब किस करवट बैठे ये किसी को पता नहीं होता. चुनाव आते ही नेताओं का इस पार्टी से उस पार्टी में फेरबदल आम बात हो जाती है. अब यूपी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी पारा गरम है. सभी पार्टियां पूरजोर तरीके से कोशिश में हैं कि दूसरी पार्टियों के बागी नेता उनके साथ हो लें. आज समाजवादी पार्टी ने बड़ा दांव खेला है. बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले सुभासपा (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी) अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने आज समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर लिया है.
समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है. यहां एक तस्वीर ट्वीट की गई है जिसमें अखिलेश यादव और ओम प्रकाश राजभर साथ दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा ओम प्रकाश राजभर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है. उन्होंने इसके साथ लिखा, ''अबकी बार, भाजपा साफ़! दलितों, पिछड़ों अल्पसंख्यकों के साथ सभी वर्गों को धोखा देने वाली भाजपा सरकार के दिन हैं बचे चार.''