UP Election 2022: सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने चुनाव लड़ने को लेकर किया बड़ा फैसला, बेटे के लिए टिकट के आरोपों का भी दिया जवाब
ABP News
Election 2022: सांसद जोशी ने मंगलवार को यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की. हालांकि बेटे के लिए टिकट मांगे जाने की बात को लेकर उन्होंने इनकार किया है और इसे एक शिष्टाचार मुलाकात बताया.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में चुनावी राजनीति गरमायी हुई है. इस बीच टिकट को लेकर हर पार्टी में उथल पुथल मची हुई है. भारतीय जनता पार्टी में भी टिकटों को लेकर बैठकों का दौर जारी है. इस बीच इलाहाबाद से बीजेपी लोकसभा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने अपने बेटे मयंक जोशी को टिकट दिए जाने को लेकर एक बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वह अपने बेटे को टिकट दिलाने का प्रयास नहीं कर रही हैं बल्कि यह यह उनके बेटे का अधिकार है. साथ ही उन्होंने कहा कि आगे वह कोई भी चुनाव नहीं लड़ना चाहती हैं.
जिस सीट जीतीं सांसद जोशी वहीं से उनके बेटे चाहते हैं टिकट
More Related News