
UP Election 2022: सहारनपुर में बोले अखिलेश यादव- 'बीजेपी का जो जितना बड़ा नेता वो उतना बड़ा झूठा'
ABP News
UP Elections: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है और कहा है कि इस पार्टी में जो जितना बड़ा नेता है, वह उतना ही बड़ा झूठा है.
UP Assembly Election 2022: सहारनपुर में पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया और कहा कि इस पार्टी में जो जितना बड़ा नेता है, वह उतना ही बड़ा झूठा है. साथ ही बीजेपी पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम से मेडिकल कॉलेज बनाने का वादा किया था लेकिन अब तक वह बन नहीं सका.
अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम द्वारा किए गए तंज 'माफिया का सरदार अखिलेश' कहने पर रिएक्शन दिया और कहा कि कोई भी उनका और उनके अन्य नेताओं के आपराधिक रिकॉर्ड चेक कर सकता है, उससे साबित हो जाएगा कि माफियाओं का सरदार कौन है. अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि बाजेपी सरकार बता दे कि 2017 से अब तक उन्होंने बिजली उत्पादन की दिशा में कौन सा काम किया है. उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल सत्ता सुख भोगने के बाद सहारनपुर में मां शाकुंभरी देवी नाम से यूनिवर्सिटी बनाई जा रही है तो उसे पूरा कब करेंगे. उन्होंने पूरे विश्वास के साथ कहा कि समाजवादी पार्टी सत्ता में आ रही है और यूनिवर्सिटी का आगे के निर्माण के साथ-साथ और क्या-क्या बेहतर हो सकता है, वह सब करेंगे.