UP Election 2022: सलमान खुर्शीद बोले- नफरत और बंटवारे की राजनीति करने वालों को घर बिठाएगी जनता
ABP News
UP Elections: सलमान खुर्शीद ने कहा कि वाराणसी में उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्मार्ट बनारस कहीं नहीं मिला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से समावेशी राजनीति करती आयी है.
UP Assembly Election 2022: कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के आगामी चुनाव में जनता शीघ्र ही नफरत और बंटवारे की राजनीति करने वालों को उनके घर बिठायेगी. खुर्शीद ने यह भी कहा कि वाराणसी (Varanasi) में उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का स्मार्ट बनारस कहीं नहीं मिला, क्योंकि यहां की समस्या जस की तस बनी हुयी है और जिस भावना से यहां के लोगों ने उन्हें चुन कर प्रधानमंत्री बनाया उन्होंने उसी भावना को ठेस पहुंचायी है.
केंद्रीय मंत्री रह चुके खुर्शीद ने कहा कि जनता बंटवारे और नफरत की राजनीति करने वाले ताकतों से ऊब चुकी है. खुर्शीद ने कहा कि सत्ता के तानाशाही अंदाज से, भ्रष्टाचार, मंहगाई, बेरोजगारी और गुंडाराज से लोग अब मुक्ति चाहते हैं. कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष खुर्शीद आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणा पत्र संवाद कार्यक्रम के लिए वाराणासी आये थे.