
UP Election 2022: समाजवादी पार्टी ने एक साथ जारी की 159 उम्मीदवारों की लिस्ट, अखिलेश यादव की सीट भी हुई फाइनल
ABP News
UP Elections: समाजवादी पार्टी ने एक साथ 159 उम्मीदवारों की लिस्ट उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, अखिलेश यादव की सीट भी फाइनल हो गई है.
UP Assembly Election 2022: यूपी चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने एक साथ 159 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, अखिलेश यादव की सीट भी फाइनल हो गई है. अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही सहारनपुर की बेहट सीट से उमर अली खान, नकुड़ से धर्म सिंह सैनी, सहारनपुर नगर से संजय गर्ग, सहारनपुर देहात से आशु मलिक, देवबंद से कार्तिकेय राणा, शामली से नाहिद हसन, मुरादाबाद से कमाल अख्तर समेत कई दिग्गज मैदान में उतरे हैं. रामपुर सीट से सपा सांसद आजम खां को उम्मीदवार बनाया गया है.
More Related News