![UP Election 2022: सपा से समझौते से विलय तक की बात पर कैसे आ गए हैं शिवपाल सिंह यादव?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/12/407dc503a776ea466e780620260dfcc8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP Election 2022: सपा से समझौते से विलय तक की बात पर कैसे आ गए हैं शिवपाल सिंह यादव?
ABP News
UP Election 2022: अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि वो अपनी पार्टी का सपा में विलय को तैयार हैं. सपा ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. आइए जानते हैं कि शिवपाल यहां तक कैसे पहुंचे.
समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन की बात करने वाले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने अब एक नया बयान दिया है. अब उन्होंने सपा के साथ विलय तक की बात कह दी है. लेकिन वो विलय के लिए सम्मानजनक स्थिति चाहते हैं. उनका कहना है कि सपा के साथ उनका समझौता होगा या विलय इस पर फैसला अखिलेश यादव को करना है. वहीं समाजवादी पार्टी ने शिवपाल सिंह यादव की पार्टी के साथ समझौते को लेकर पहले कुछ कहा था और न अब विलय पर कुछ कहा है. हालांकि गुरुवार को सपा के एक सांसद ने कहा था कि मुलायम सिंह यादव चाचा-भतीजा में समझौता करवाएंगे.
शिवपाल सिंह यादव का प्रस्ताव