
UP Election 2022: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी और विधानसभा चुनाव लड़ने पर क्या कहा?
ABP News
UP Election 2022: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि उनका उद्देश्य बीजेपी का सफाया करना है. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी कहेगी तो वो विधानसभा का चुनाव भी लड़ेंगे. वो अभी आजमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद हैं.
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के विधानसभा चुनाव लड़ने या न लड़ने पर संशय अभी भी बरकरार है. इस महीने के शुरू में न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अखिलेश के हवाले से खबर दी थी कि वो चुनाव नहीं लड़ेंगे. लेकिन कुछ घंटे बाद ही समाजवादी पार्टी ने इसका खंडन कर दिया था. पार्टी का कहना था कि अखिलेश के चुनाव लड़ने या न लड़ने का फैसला पार्टी करेगी. अब अखिलेश ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी कहेगी तो वो चुनाव जरूर लड़ेंगे. अखिलेश यादव ने यह बात एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में कही है. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता बीजेपी का सफाया करना है.
सपा प्रमुख का उद्देश्य क्या है?