![UP Election 2022: सपा नेता बोले- विधानसभा चुनाव में SP-BJP की सीधी लड़ाई, सरकार का जाना तय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/05/d1a155b824f0b149c7ebc31d5db13681_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP Election 2022: सपा नेता बोले- विधानसभा चुनाव में SP-BJP की सीधी लड़ाई, सरकार का जाना तय
ABP News
SP on BJP: सपा ने बीजेपी पर सीधा हमला बोला है. सपा नेता ने कहा कि यूपी की जनता बीजेपी सरकार के अत्याचारों से परेशान है. इसीलिए चुनाव में बीजेपी की हार तय है.
UP Assembly Election 2022: यूपी (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव से पहले जुबानी जंग तेज हो गई है. राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर जुबानी हमले कर रहे हैं. सत्ताधारी पार्टी बीजेपी (BJP) पर भी विरोधी दलों ने हमले तेज कर दिए है. अलीगढ़ (Aligarh) पहुंचे सपा नेता अनुराग भदौरिया (Anurag Bhadauria) ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है. अनुराग भदौरिया ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में सपा की सीधी लड़ाई बीजेपी से है. उन्होंने कहा कि यूपी से बीजेपी सरकार की विदाई तय है.
पत्रकारों के साथ बातचीत में सपा नेता ने कहा, "साढ़े चार साल यूपी की जनता ने दर्द झेला है. आगामी विधानसभा चुनाव में सपा की सीधी लड़ाई बीजेपी से है और बीजेपी का इस बार उत्तर प्रदेश से जाना तय है. 2022 में बायसाइकिल की सरकार होगी और बीजेपी हमारे विपक्ष में होगी."