UP Election 2022: सपा के साथ गठबंधन को मिली जीत तो कौन होगा मुख्यमंत्री, जानें ओपी राजभर ने क्या कहा?
ABP News
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर सुल्तानपुर पहुंचे और भागीदारी पार्टी के समर्थन में रैली करते हुए कहा कि इन चुनावो में जनता अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएगी.
UP Elections: उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों की सरगर्मियां लगातार बढ़ रही है. यूपी में बड़े दलों के अलावा छोटे दल भी लगातार प्रचार में जुटे हुए हैं. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर सुल्तानपुर पहुंचे और भागीदारी पार्टी के समर्थन में रैली की. जनसभा को संबोधित करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर तीखा निशाना साधा. दरअसल सुभासपा और सपा ने इस बार चुनावी दंगल में एकसाथ उतरने का फैसला किया है. रैली के दौरान राजभर ने कहा कि 2022 के चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने सरकार बनने पर प्रदेशवासियों को फ्री बिजली, फ्री शिक्षा और फ्री इलाज का वादा भी किया.
फ्री शिक्षा, फ्री इलाज देंगे-ओपी राजभर