
UP Election 2022: सपा के टिकट पर मुबारकपुर से ये लड़ सकते हैं चुनाव, अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद बढ़ाई सक्रियता
ABP News
UP Election: आजमगढ़ से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर दो बार मुबारकपुर से विधायक रह चुके शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली अब सपा में शामिल हो चुके हैं. उन्होंने अखिलेश यादव से मुलाकात भी की है.
UP Assembly Election 2022: आजमगढ़ से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर दो बार मुबारकपुर से विधायक रह चुके शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली अब पार्टी छोड़ चुके हैं. उन्होंने पिछले साल ने 25 नवंबर को बसपा से इस्तीफा दे दिया. उसके बाद उनकी मुलाकात समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ हुई. मुलाकात के बाद अटकलें तेज हो गई कि वह आजमगढ़ की मुबारकपुर विधानसभा सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. लेकिन इस बीच आधिकारिक रूप से सपा को शाह आलम और गुड्डू जमाली द्वारा ज्वाइन नहीं किया गया.
इन्हें बनाया प्रत्याशीइस बीच बसपा ने मुस्लिम चेहरे के तौर पर पूर्व विधायक अब्दुस सलाम को मैदान में उतार दिया है. इन सब बातों से यह लगने लगा कि शायद समाजवादी पार्टी मुबारकपुर विधानसभा सीट से मुस्लिम चेहरे को मैदान में ना उतारे. लेकिन विधानसभा क्षेत्र मुबारकपुर में शाह आलम गुड्डू जमाली पिछले 10 वर्षों में एक मजबूत जनप्रतिनिधि के तौर पर उभरे हैं. इनको जन समर्थन भी काफी मिलता रहा है. इन सब चीजों को देखते हुए रविवार को देर शाम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से गुड्डू जमाली की मुलाकात हुई. गुड्डू जमाली ने इस बात को स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें मुबारकपुर सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ने का निर्देश दिया है.