UP Election 2022: सपा के इस नेता का दावा- विधानसभा चुनाव में पार्टी जीतेंगी 350 से अधिक सीटें
ABP News
UP Elections: विधानसभा चुनाव को देखते हुए आज सपा का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन चंदौली में आयोजित किया गया. इस मौके पर कई सपा नेता भी शामिल हुए.
UP Assembly Election 2022: चंदौली में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने चुनाव जीतने के लिए बूथ स्तर पर रणनीति बनानी शुरू कर दी है. समाजवादी युवजन सभा, समाजवादी छात्र सभा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन मुगलसराय के एक लॉन में आयोजित किया गया, जिसमें समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फहद और छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव सहित कई अन्य सपा नेता भी शामिल हुए.
इस दौरान सपा नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा और बूथ स्तर पर समाजवादी पार्टी को मज़बूत करने के बारे में सपा कार्यकर्ताओं को जानकारी दी. इस दौरान बड़ी संख्या में जनपद के विभिन्न इलाकों से सपा कार्यकर्ता और सपा जिला अध्यक्ष संगठन के पदाधिकारी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे.