UP Election 2022: संयुक्त किसान मोर्चा की हुई बैठक, Rakesh Tikait ने BJP का जिक्र करते हुए यूपी चुनाव को लेकर की ये अपील
ABP News
संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukta Kisan Morcha) ने एक पत्र जारी किया है. इसके शीर्षक में लिखा है, इस चुनाव में किसान विरोधी बीजेपी (BJP) को सजा दें.
UP Assembly Elections 2022: संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने गुरुवार को बैठक की. इस बैठक के बाद किसान मोर्चा के सदस्यों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि विधानसभा चुनावों में किसान विरोधी बीजेपी को सजा देना होगा. बीकेयू के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा, ''बजट से बहुत उम्मीद थी, लेकिन नुक़सान हुआ है. उत्तर प्रदेश में हमारा सभी से ये सवाल रहेगा, जो भी वोट मांगने आएंगे उनसे पूछेंगे कि उन्होंने किसानों के लिए क्या किया?''
भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता ने कहा, ''एक पर्चा देंगे वोटर्स को जिसमें कई सारे सवाल होंगे, सभी वोट मांगने वालों से उसमें हां या ना में जवाब लेंगे. उत्तराखंड में भी ये पर्चा लोगों को बांटेंगे जिसमें हमारे सवाल है. इसका जवाब वोट मांगने आये सभी से लेंगे. इन जवाबों के आधार पर वोटर खुद तय करेगा कि किसको वोट देना है?''