
UP Election 2022: संजय सिंह समेत इन नेताओं से मिले ओमप्रकाश राजभर, चंद्रशेखर रावण को लेकर किया बड़ा दावा
ABP News
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने मुकेश साहनी, चंद्रशेखर रावण (Chandrashekhar Ravan) और आम आदमी पर्टी के नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) से मुलाकात की है.
Prayagraj Omprakash Rajbhar in UP Politics: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) को लेकर सियासी दलों की उठा-पटक जारी है. यूपी के प्रयागराज (Prayagraj) में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने आज मुकेश साहनी, चंद्रशेखर रावण (Chandrashekhar Ravan) और आम आदमी पर्टी के नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) से मुलाकात की है. बैठक में ओमप्रकाश राजभर ने बाकी तीन नेताओं की पार्टियों को भागीदारी मोर्चा में शामिल होने का न्योता दिया है. शहर के एक होटल में इन चारों नेताओं की मुलाकात हुई है.
संजय सिंह ने किया इनकार ओमप्रकाश राजभर ने मुकेश साहनी, चंद्रशेखर रावण और आम आदमी पर्टी के नेता संजय सिंह को अपने और असदुद्दीन ओवैसी के साथ आने का न्योता दिया है. सूत्रों का दावा है कि, संजय सिंह की आम आदमी पार्टी ने फिलहाल भागीदारी मोर्चा में शामिल होने से इनकार कर दिया है.