
UP Election 2022: संजय निषाद का बड़ा बयान- अगर ऐसा नहीं हुआ तो यूपी चुनाव में बीजेपी को होगा नुकसान
ABP News
UP Elections: संजय निषाद कह रहे हैं कि निषाद समाज के आरक्षण के वादे को अगर बीजेपी ने पूरा नहीं किया तो इसका नुकसान चुनाव में पार्टी को उठाना पड़ सकता है.
UP Assembly Election 2022: यूपी चुनाव के मद्देनजर भले ही बीजेपी (BJP) ने निषाद पार्टी के साथ गठबंधन कर लिया हो लेकिन निषाद पार्टी के अध्यक्ष और एमएलसी संजय निषाद (Sanjay Nishad) समय समय पर कुछ ऐसा बयान दे देते हैं जिससे बीजेपी पशोपेश में पड़ जाती है. अब संजय निषाद कह रहे हैं कि अगर निषाद समाज के आरक्षण के वादे को अगर बीजेपी ने पूरा नहीं किया तो इसका नुकसान चुनाव में पार्टी को उठाना पड़ सकता है. हालांकि सोमवार को प्रयागराज (Prayagraj) में संजय निषाद की यूपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से हुई मुलाकात के बाद फिलहाल मंगलवार को प्रदेश के सभी तहसीलों में ज्ञापन देने के कार्यक्रम को पार्टी ने टाल दिया है.
एमएलसी संजय निषाद अपने बयानों के जरिए कई बार बीजेपी की बेचैनी को बढ़ा देते हैं. अब एक बार फिर संजय निषाद कह रहे हैं कि गठबंधन के समय जो वादा किया था उसे अभी तक पूरा नहीं किया गया, और अगर वादा पूरा नहीं किया जाएगा तो चुनाव में बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ेगा. दरअसल, संजय निषाद अपने समाज को आरक्षण देने की लगातार मांग कर रहे हैं, और जब निषाद पार्टी ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया तब उनके मुताबिक ये आश्वासन दिया गया था कि जल्दी आरक्षण लागू कर दिया जाएगा. अब वो कह रहे हैं कि उन्हें एमएलसी भी बना दिया और 2 महीने का वक्त भी लगभग बीतने को है पर अभी तक आरक्षण लागू करने का वादा पार्टी ने पूरा नहीं किया है.