UP Election 2022: शिवपाल का भतीजे अखिलेश यादव को अल्टीमेटम, कहा- गठबंधन को लेकर सपा से जवाब नहीं मिला तो...
ABP News
UP elections: शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अगर सपा की ओर से कोई जवाब नहीं मिला तो हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीट पर अन्य सेक्युलर लोगों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी.
UP Assembly Election 2022: इटावा में प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा बयान दिया है. सपा से गठबंधन पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को अल्टीमेटम देते हुए शिवपाल ने कहा कि हमने सपा के साथ गठबंधन के सारे प्रयास कर लिए, अब इंतजार समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव के जवाब का है. अगर सपा की ओर से कोई जवाब नहीं मिला तो हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीट पर अन्य सेक्युलर लोगों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी.
शिवपाल सिंह यादव ने इटावा ज़िला कॉपरेटिव बैंक में 32 साल तक अध्यक्ष पद पर काम करने के बाद कल इस्तीफा दिया था. आज उनके बेटे आदित्य यादव को निर्विरोध जिला सहकारी बैंक इटावा का अध्यक्ष चुन लिया गया. शिवपाल सिंह ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि समझौता हो जाता है तो ठीक है नहीं तो वह अन्य सेकुलर दलों के साथ मिलकर प्रदेश में सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. वहीं ओवैसी के साथ मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि जब दो राजनीतिक दल के लोग मिलते हैं तो राजनीति की ही बातें होती हैं.