![UP Election 2022: शिवपाल का पलटवार, कहा- यादव परिवार के एक होने से बीजेपी की हार तय, बघेल की जमानत होगी जब्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/18/30f68c803a67dae4cc8854d35fcf83bc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP Election 2022: शिवपाल का पलटवार, कहा- यादव परिवार के एक होने से बीजेपी की हार तय, बघेल की जमानत होगी जब्त
ABP News
Assembly Election: शिवपाल यादव ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि बीजेपी के लोग परिवार के एक होने पर बौखला गए हैं. बीजेपी के पास मुद्दे बचे नहीं हैं.
Shivpal Yadav Attack BJP: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के बीच सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav), अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) की एक फोटो सुखियों में है. मैनपुरी में रोड शो के दौरान ये तीनों नेता लंबे समय बाद एकसाथ नजर आए. तीनों बस में बैठे दिखे. हालांकि शिवपाल यादव को बैठने के लिए कुर्सी नहीं मिली. वह कुर्सी के हत्थे पर बैठे हैं. इसके बाद भरतीय जनता पार्टी (BJP) ने निशाना साधा. बीजेपी के हमले पर अब शिवपाल यादव ने पलटवार किया है.
शिवपाल यादव ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि बीजेपी के लोग परिवार के एक होने पर बौखला गए हैं. बीजेपी के पास मुद्दे बचे नहीं हैं. परिवार के एक होते ही बीजेपी का सफाया तय हो गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी पर शिवपाल यादव ने कहा कि परिवार के मुखिया नेताजी, अखिलेश और वो खुद साथ बैठे थे, ये सौभाग्य है. उन्होंने कहा कि हमें साथ देखकर जनता खुश हो रही थी. हमारे एक होने से बीजेपी को तकलीफ़ हो रही है और करहल से बीजेपी उम्मीदवार एसपी सिंह बघेल की जमानत ज़ब्त होने जा रही है.