
UP Election 2022: शिवपाल-अखिलेश के साथ आने पर मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई बोले- एक हो जाओ वर्ना...
ABP News
अभय राम यादव ने एबीपी गंगा से एक्सक्लूसिव बात करते हुए कहा कि हमने दोनों लोगों से बात करने के लिए बराबर बात की और कहा कि एक हो जाओ वर्ना बर्बाद हो जाओगे.
UP Assembly Election 2022: चाचा शिवपाल यादव और भतीजे अखिलेश यादव के बीच हुई मुलाकात के बाद सैफई में खुशी का माहौल है. मुलायम सिंह यादव के छोटे और शिवपाल सिंह यादव के बड़े भाई अभय राम यादव ने एबीपी गंगा से खास बात करते हुए कहा कि पूरे सैफई में खुशी का माहौल है. मैंने एक कराने के लिए बहुत प्रयास किए और दोनों से बात करता रहा. सैफई प्रधान और गांव के लोगों ने कहा कि दोनों के एक होने से ही सपा की सरकार बनेगी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे.
कहा एक हो जाओ वर्ना बर्बाद हो जाओगे- अभयगांव के प्रधान और गांव के लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई. इस मौके पर अभय राम यादव ने एबीपी गंगा से एक्सक्लूसिव बात करते हुए कहा कि हमने दोनों लोगों से बात करने के लिए बराबर बात की और कहा कि एक हो जाओ वरना घर फूटकर बर्बाद हो जाओगे. उन्होंने कहा कि अब एक हो गए हैं तो सरकार भी बनेगी और अखिलेश मुख्यमंत्री भी बनेंगे.