UP Election 2022: लखनऊ में बोले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव- आने वाले समय में बीजेपी का सफाया निश्चित है
ABP News
UP Election 2022: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि आने वाले समय मे बीजेपी का सफाया निश्चित है. उन्होंने कहा कि इतना अन्याय, दुख, तकलीफ और परेशानी किसी सरकार ने नहीं दी होगी जितनी बीजेपी ने दी है.
UP Election 2022: सपा के सहयोगी दल जनवादी पार्टी सोशलिस्ट की तरफ से 'बीजेपी हटाओ, प्रदेश बचाओ' जनवादी जनक्रांति महारैली का आयोजन किया गया. रमाबाई मैदान में आयोजित इस भव्य रैली में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आने वाले समय मे बीजेपी का सफाया निश्चित है. उन्होंने कहा कि इतना अन्याय, दुख, तकलीफ, परेशानी किसी सरकार ने नही दी होगी जितनी बीजेपी ने दी. इस मौके पर उन्होंने जेवर एयरपोर्ट को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले ये सरकार का हवाई अड्डा होता था लेकिन अब सरकार का नहीं है, ये बिक गया है. एक तरफ तो हवाई अड्डा बेच रहे, दूसरी तरफ हवाई अड्डा बन रहे. उन्होंने कहा था कि हवाई चप्पल पहनने वाले हवाई जहाज पे चलेगा. कोई बताए कितने गरीब भाई- बहन हवाई जहाज पर चले. इन्होंने हवाई जहाज, हवाई अड्डा सब बेच दिया. सब एयरपोर्ट घाटे में हैं, दिल्ली एयरपोर्ट हज़ारों करोड़ के घाटे में है.
सपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकारी एयरलाइन्स घाटे में है. तो बीजेपी का मुनाफे का क्या गणित है, कोई समझाए. ये इसलिए एयरपोर्ट बना रहे कि जब बन जाएगा तो बेच देंगे. अखिलेश ने कहा कि जिस देश मे सरकारी संस्थाएं बिकने लगे, उस देश में आने वाली पीढ़ी का भविष्य क्या होगा. उन्हें नौकरी, रोज़गार, आरक्षण कौन देगा?