UP Election 2022: लखनऊ में इलेक्शन कमेटी की बैठक करेंगी प्रियंका गांधी, शुरू होगी उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया
ABP News
UP Elections: प्रदेश इलेक्शन कमेटी की पहली बैठक के साथ उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया शुरू होगी. प्रियंका एडवाइजरी कमेटी व स्ट्रेटेजी कमेटी के सदस्यों के साथ भी बैठक करेंगी.
UP Assembly Election 2022: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) 10 सितंबर को उत्तर प्रदेश इलेक्शन कमेटी की पहली बैठक करेंगी. इसी में चुनाव प्रक्रिया तय होगी और गाइडलाइन्स तय होगी जिनके आधार पर उम्मीदवारों का का चयन होगा. कांग्रेस (Congress) विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा (Aradhana Misra) ने की एबीपी गंगा से खास बातचीत में कहा कि प्रियंका गांधी का यूपी दौरा चुनाव (UP Elections) की तैयारी पर होगा. प्रियंका गांधी आगामी 10 और 11 सितंबर को लखनऊ का दौरा करेंगी. प्रियंका गांधी एडवाइजरी कमेटी व स्ट्रेटेजी कमेटी के सदस्यों के साथ भी बैठक करेंगी. इसमे तय होगा कि किन मुद्दों पर, कैसे चुनाव में जाना है. पार्टी का अब पंचायत स्तर तक संगठन बन चुका है. इन संगठन के लोगों से भी मुलाकात प्रियंका गांधी करेंगी. संगठन, कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी. प्रदेश इलेक्शन कमेटी की पहली बैठक के साथ उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया शुरू होगी.More Related News