
UP Election 2022: लखनऊ में अमित शाह बोले- योगी आदित्यनाथ ने यूपी से गुंडों और माफियाओं का सफाया कर दिया
ABP News
UP Elections: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ ने राज्य से गुंडों और माफियाओं का सफाया कर दिया है.
UP Assembly Election 2022: केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने यूपी राजधानी लखनऊ में बीजेपी और निषाद पार्टी की संयुक्त रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में भाई संजय निषाद बीजेपी के साथ जुड़े और निषाद समाज गांव-गांव से निकलकर हर बूथ पर जाकर कमल का संदेश लेकर गया और देखते-देखते दो तिहाई बहुमत से पीएम मोदी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का काम किया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ ने राज्य से गुंडों और माफियाओं का सफाया कर दिया है. जबकि, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी उनकी रक्षा करते थे. शाह ने कहा कि मैं आप सभी को पूछना चाहता हूं कि ये सपा, बसपा, कांग्रेस ने कई सालों तक देश और प्रदेश में शासन किया, आपको क्या दिया? पीएम मोदी की सरकार ने गरीबों के जीवन स्तर उठाने के लिए गैस, शौचालय, घर, स्वास्थ्य बीमा जैसी अनेक सुविधाएं दी. उन्होंने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस ने कई वर्षों तक देश और उत्तर प्रदेश में शासन किया, लेकिन गरीबों के घर में न रसोई गैस पहुंची, न शौचालय बना.