
UP Election 2022: लखनऊ में अखिलेश से मिले सांसद संजय सिंह, क्या RLD के बाद अब AAP से भी हाथ मिलाने को हैं तैयार!
ABP News
UP Election 2022: जय सिंह और अखिलेश यादव के बीच तीसरी मुलाकात है. संजय सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टियों के गठबंधन की बातचीत शुरू हो गई है.
UP Election 2022: यूपी में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव के दिन नजदिक आते जा रहे हैं वैसे ही राज्य का सियासी पारा भी गर्म होता जा रहा है. 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी गतिविधियां बढ़ानी शुरू कर दी है. एक तरफ जहां बीजेपी और कांग्रेस जनता को लुभाने की कोशिश में लगी है वहीं सत्ता में वापसी के लिए समाजवादी पार्टी भी हर संभव कोशिश में जुट गई है. इसी कड़ी में आज समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने AAP के सांसद संजय सिंह से मुलाकात की.
एक घंटे तक चली मुलाकात के बाद अब अटकलों का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया है. इस मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि RLD के बाद अब समाजवादी पार्टी आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करने की तैयारी में है. बता दें कि अखिलेश पहले भी कई बार सार्वजनिक तौर पर कह चुके हैं कि उनकी पार्टी इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में छोटी-छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन कर सकती है.