
UP Election 2022: रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी को विधानसभा का टिकट नहीं देगी बीजेपी, चुनावी राजनीति से किया संन्यास का एलान
ABP News
UP Assmebly Election 2022: बीजेपी नेता रीता बहुगुणा जोशी ने कहा है कि मयंक जोशी अगर खुद इंतजार कर सकते हैं तो ठीक है नहीं वह जो भी फैसला लेना चाहें ले सकते हैं.
UP Election 2022: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi ) के बेटे मयंक जोशी (Mayank Joshi) को विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं देगी. बीजेपी ने रीता जोशी के बेटे को टिकट देने से इनकार कर दिया है. रीता बहुगुणा जोशी ने एबीपी न्यूज़ से बेटे को टिकट नहीं दिए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि वह खुद भी चुनावी राजनीति से संन्यास ले रही हैं.
बीजेपी सांसद ने कहा कि साल 2024 में सांसद का कार्यकाल पूरा होने के बाद अब कोई चुनाव नहीं लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि अब भविष्य में कोई चुनाव नहीं लड़ना है. बेटे को लेकर रीता जोशी ने कहा कि मयंक खुद समझदार हैं और अपना फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं.