
UP Election 2022: रामगोपाल यादव का दावा- संपर्क में हैं BJP के कई विधायक, बताया कब सपा में कराएंगे शामिल
ABP News
UP Elections: रामगोपाल यादव ने कहा कि चुनाव में कुछ जीतने वाले बीजेपी के विधायक भी हमारे संपर्क में हैं हम उनको सपा में लाएंगे. कुछ दिन में हम भी बीजेपी से कई नेताओं को सपा में शामिल कराएंगे.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का एलान जल्द ही होने वाला हैं ऐसे में सियासत भी काफी तेज हो गयी हैं. कन्नौज में आज समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्मी के घर आईटी का छापा पड़ा जिसके बाद समाजवादी पार्टी की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आ रही हैं. पुष्पराज जैन इत्र का कारोबार करते हैं और सपा के एमएलसी हैं ऐसे में छापे के बाद राजनीति काफी तेज है. गृहमंत्री अमित शाह ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा छापे से अखिलेश के पेट में दर्द क्यों होता है. वहीं दूसरी ओर अखिलेश यादव ने पीयूष जैन को बीजेपी का सहयोगी बताया है.
छापे के लिए तैयार रहें- रामगोपाल यादवसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि अभी तो छापे की शुरुआत हुई है. कुछ दिन पहले अखिलेश के पीएस नीटू के यहां भी छापा हुआ था लेकिन कुछ नहीं मिला. अब आज पुष्पराज के यहां हो रहा हैं. कल किसी और समाजवादी पार्टी के नेता या कार्यकर्ता के यहां भी छापा होगा. इसके लिए तैयार रहना होगा. बीजेपी जा रही है तो उसकी भड़ास निकाल रही है. जितना छापा पड़ेगा सपा उतनी मजबूत होगी.