
UP Election 2022: राकेश टिकैत ने बीजेपी के लिए जनता से की ये अपील, वोट किसे दें सवाल का दिया जवाब
ABP News
टिकैत ने कहा कि पश्चिम में हिन्दू-मुस्लिम मैच खेलने की साजिश की जा रही है लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि ये लोग दिखते तो पुजारी जैसे हैं लेकिन बलि देने वाले पुजारी हैं.
UP Assembly Election 2022: मेरठ में आयोजित संयुक्त किसान मोर्चा की प्रेस वार्ता में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा आने वाले चुनाव में जनता बीजेपी को सजा दे. वोट मांगने वाले नेताओं, विधायको और सांसदों से सवाल करे. आंदोलन में शहीद हुए किसानों के लिए उनसे 5 मिनट का मौन रखवाया जाए. किसान, मजदूर और दुकानदार बीजेपी को सजा दे. किसान मोर्चा के लोग घर घर जाएंगे.
हिन्दू-मुस्लिम मैच खेलने की साजिश-टिकैतटिकैत ने कहा कि पश्चिम में हिन्दू-मुस्लिम मैच खेलने की साजिश की जा रही है लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि ये लोग दिखते तो पुजारी जैसे हैं लेकिन बलि देने वाले पुजारी हैं. टिकैत ने कहा कि काफी दिन से एक बिरादरी के लोगों को टारगेट किया जा रहा है. राकेश टिकैत से जब पूछा गया कि अगर जनता बीजेपी को वोट नहीं दे तो कौन सी राजनीतिक पार्टी को वोट दे तो उन्होंने कहा कि किसे वोट देना है ये बताना हमारा काम नहीं है.