UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ का दावा- कांग्रेस को कंधा देने के लिए दो लोग भी नहीं मिलेंगे
ABP News
UP Elections: योगी ने दावा किया कि 2022 के चुनाव में कांग्रेस को कंधा देने के लिए दो लोग भी नहीं मिलेंगे. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी बिना नाम लिए तीखा प्रहार किया.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार को कुशीनगर (Kushinagar) और संत कबीर नगर (Sant Kabir Nagar) जिलों में करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उन्होंने विपक्षी दलों खासकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर बिना नाम लिए तीखा प्रहार करते हुए कहा कि राम भक्तों पर गोली चलाने वाली तालिबान समर्थक जातिवादी-वंशवादी मानसिकता को प्रदेश की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कंधा देने के लिए दो लोग भी नहीं मिलेंगे. कुशीनगर और संत कबीर नगर के दौरे पर पहुंचे योगी ने ट्वीट किया, ''राम भक्तों पर गोली चलाने वाली तालिबान समर्थक जातिवादी-वंशवादी मानसिकता को प्रदेश की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. याद रखिएगा, बिच्छू कहीं भी होगा तो डसेगा.'' योगी ने रविवार को कुशीनगर में 400 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. वहीं, संत कबीर नगर जिले में उन्होंने 245 करोड़ रुपये से अधिक की 122 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. कुशीनगर में योगी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, ''कांग्रेस देश में आतंकवाद की जननी है. देश को जख्म देने वाले लोगों को बर्दाश्त करने की आवश्यकता नहीं है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) है तो सभी का सम्मान है, आस्था का सम्मान है.''More Related News