UP Election 2022: यूपी में BJP ने अपनाया प्रचार का ये नया तरीका, मूक बधिरों तक संकल्प पत्र पहुंचाने की कोशिश
ABP News
UP Election: यूपी बीजेपी की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई तरह के वीडियो जारी किए जा रहे हैं. इनमें ऐसे वीडियो भी शामिल हैं, जो खास वर्ग के लोगों के लिए हैं.
UP BJP Campaign: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी लगातार अपने प्रचार अभियान में जुटी है. पार्टी की तरफ से प्रचार के अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसा ही एक प्रचार अभियान उन लोगों के लिए भी पार्टी ने शुरू किया है, जो बोल या सुन नहीं सकते हैं. यानी मूक बधिरों तक अपने वादों को पहुंचाया जा रहा है.
मूक बधिरों के लिए वीडियो यूपी बीजेपी की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई तरह के वीडियो जारी किए जा रहे हैं. इनमें ऐसे वीडियो भी शामिल हैं, जो खास वर्ग के लोगों के लिए हैं, जो सुन और पढ़ नहीं पाते हैं. इसमें बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र को शामिल किया है. यानी संकल्प पत्र में पार्टी ने जो वादे किए हैं, उन्हें वीडियो के जरिए लोगों तक पहुंचाने का काम हो रहा है. जिससे मूक बधिर लोग यूपी के लिए बीजेपी के वादों को अच्छी तरह से समझ पाएं.