
UP Election 2022: यूपी में 6 जगहों से बीजेपी की जन विश्वास यात्रा शुरू, जेपी नड्डा ने दिखाई हरी झंडी
ABP News
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में दोबारा सत्ता में वापसी के लिए बीजेपी ने रविवार को राज्य के छह स्थानों से जनविश्वास यात्रा (Jan Vishwas Yatra) शुरू की. 403 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी यात्रा.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में दोबारा सत्ता में वापसी के लिए बीजेपी ने रविवार को राज्य के छह स्थानों से जनविश्वास यात्रा (Jan Vishwas Yatra) शुरू की. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP President Jagat Prakash Nadda) ने अंबेडकरनगर में यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. समाजवादी चिंतक डॉक्टर राम मनोहर लोहिया की जन्मभूमि अंबेडकर नगर से जनविश्वास यात्रा की शुरुआत करते हुए जनसभा में बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कहा, ' हम समर्पित भाव से लोगों की सेवा करते हैं. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, ये सिर्फ बीजेपी के नेतृत्व में ही संभव है. बाकी किसी राजनीति पार्टी में ये कभी भी संभव नहीं है.
यूपी में बीजेपी की जन विश्वास यात्रा