UP Election 2022: यूपी में 40% महिलाओं को टिकट देगी कांग्रेस, प्रियंका गांधी वाड्रा ने किया एलान
ABP News
Priyanka Gandhi Press Conference: यूपी चुनाव को लेकर कांग्रेस की रणनीति बताने के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में कई सालों से सत्ता से दूर कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव से पहले पूरी तरह से एक्शन में आ गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लगातार जनाधार बढ़ाने की कोशिश में लगी हैं. इसी सिलसिले में यूपी चुनाव को लेकर कांग्रेस की रणनीति बताने के लिए उन्होंने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि हमने तय किया है कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देगी. उन्होंने कहा कि महिलायें राजनीति में पूरी भागीदार होंगी. 2019 के चुनाव में जब आयी थी तो इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुछ लड़कियां मिली थी, उन्होंने बताया था कि होस्टल में लड़के लड़कियों के लिए कानून अलग थे. ये निर्णय उसके लिए जिसने गंगा यात्रा के दौरान मुझसे कहा था कि मेरे गांव में पाठशाला नहीं है. प्रयागराज की पारो के लिए जिसने हाथ पकड़कर कहा कि मैं नेता बनना चाहती हूं.