![UP Election 2022: यूपी में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी रामदास अठावले की पार्टी? केंद्रीय मंत्री ने खुद दिया जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/04/fd601fc6fb9eaac168cf59e41d6a5181_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP Election 2022: यूपी में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी रामदास अठावले की पार्टी? केंद्रीय मंत्री ने खुद दिया जवाब
ABP News
UP Elections: अठावले ने कहा कि मैंने कल अमित शाह से बात की कि अगर RPI को साथ रखेंगे तो बहुजन समाज पार्टी का भारी नुकसान हो सकता है और उसमें बीजेपी का अच्छा फायदा हो सकता है.
UP Assembly Election 2022: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में मुस्लिम, दलित और पिछड़े वर्गों के दबदबे वाली 10-12 सीटों पर बीजेपी (BJP) के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ सकती है. उन्होंने गोरखपुर (Gorakhpur) में संवाददाताओं से कहा कि इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) से बातचीत की जा रही है. आरपीआई केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की एक घटक है और अठावले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री हैं.
गोरखपुर में केंद्रीय मंत्री और RPI अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया पहले से एनडीए में है, उत्तर प्रदेश के चुनाव में RPI को साथ रखना चाहिए और कुछ सीटें RPI को देनी चाहिए. इसके बारे में मैंने जेपी नड्डा से बात की है. मैंने कल अमित शाह से बात की कि अगर RPI को साथ रखेंगे तो बहुजन समाज पार्टी का भारी नुकसान हो सकता है और उसमें बीजेपी का अच्छा फायदा हो सकता है.