UP Election 2022: यूपी में कितनी आसान है सीएम योगी की राह? क्या 'BM' वोट हासिल करना बनेगी बड़ी चुनौती?
ABP News
Yogi Adityanath:2017 में जब बीजेपी ने आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाया था तो दिनेश शर्मा को उप-मुख्यमंत्री बनाकर ब्राह्मण-ठाकुर के संतुलन का महत्व स्पष्ट देखा जा सकता था. लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है.
UP Election 2022: देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में अगले साल (2022) विधानसभा चुनाव होना है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जहां एक बार फिर सत्ता पर काबिज होने की कोशिश में जुटी है तो समाजवादी पार्टी (सपा) पांच साल और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अपना 10 साल का सियासी वनवास खत्म करना चाह रही है. इस बार का चुनाव बीजेपी के लिए चुनौती से भरा होगा. 2017 के चुनाव में 311 सीटें जीतने वाली बीजेपी इस बार क्या कमाल करती है ये निर्भर करता है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम और काम पर.
ये तय माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ बीजेपी के सीएम फेस होंगे, लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि क्या ये पार्टी के लिए फायदेमंद होगा. बीजेपी ने 2017 का चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर लड़ा था. पार्टी को इसका जबरदस्त फायदा मिला. बाद में मुख्यमंत्री का ताज योगी आदित्यनाथ के सिर सज गया. बीजेपी आमतौर पर मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर अपने पत्ते नहीं खोलती है. जिस राज्य में वह सियासी वनवास खत्म कर वापसी की कोशिश कर रही होती है वहां पर वह चुनावी नतीजों के बाद ही मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करती है, लेकिन जब वह दोबारा वापसी के साथ चुनाव में उतरती है तो मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा कर चुकी होती है.