UP Election 2022: यूपी में कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा का प्लान फाइनल, 23 अक्टूबर को बाराबंकी में प्रियंका गांधी दिखाएंगी हरी झंडी
ABP News
UP Election 2022: यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी प्रतिज्ञा यात्रा शुरू कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, 23 अक्टूबर को बाराबंकी में प्रियंका गांधी प्रतिज्ञा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी 23 अक्टूबर से प्रतिज्ञा यात्रा शुरू करने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, 23 अक्टूबर को लखनऊ से सटे बाराबंकी में प्रभारी प्रियंका गांधी प्रतिज्ञा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी. सूत्रों के मुताबिक, बाराबंकी में यात्रा को रवाना करने से पहले प्रियंका गांधी शिक्षा और नौकरियों में महिला आरक्षण, महिलाओं के लिए मुफ्त शिक्षा, किसान की कर्ज माफी, बिजली के दर आधे करने जैसे एलान कर सकती हैं. प्रियंका गांधी एलान कर चुकी हैं कि कांग्रेस यूपी में 40% टिकट महिलाओं को देगी. इसके अलावा छात्राओं को मोबाइल और स्कूटी देने का वादा भी किया गया है.
प्रतिज्ञा यात्रा के तहत यूपी के चार इलाकों में 12 हजार किलोमीटर की यात्रा निकालने की योजना है. 31 अक्टूबर को गोरखपुर में प्रियंका गांधी की बड़ी रैली करने की तैयारी चल रही है. इस वजह से फिलहाल तीन यात्राओं का कार्यक्रम तैयार हुआ है, जो बुंदेलखंड क्षेत्र, पश्चिमी यूपी क्षेत्र और अवध क्षेत्र में 23 अक्टूबर से 1 नवंबर तक चलेगी. पूर्वी यूपी में यात्रा गोरखपुर रैली के बाद निकाली जाएगी. इस यात्रा के जरिए कांग्रेस अपने बड़े वादों को लोगों के बीच लेकर जाएगी, जिसे प्रतिज्ञा का नाम दिया गया है.