UP Election 2022: यूपी में आज लग सकती है RLD-SP गठबंधन पर मुहर, सीट शेयरिंग को लेकर है ये खबर
ABP News
UP Elections: सूत्रों की मानें तो आज समाजवादी पार्टी कार्यालय में अखिलेश और जयंत चौधरी के बीच मुलाकात होगी. इस बैठक में सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर भी चर्चा हो सकती है.
UP Assembly Election 2022: यूपी में बीजेपी विकास और हिंदुत्व के एंजेडे पर 2022 में फिर से सत्ता काबिज होने का दावा कर रही है. तो दूसरी तरफ अखिलेश यादव किसान आंदोलन और गठबंधन के जोर से यूपी में बदलाव की बात कर रहे हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि आज आरएलडी और एसपी के गठबंधन पर आधिकारिक मुहर लग सकती है.
सूत्रों की मानें तो आज समाजवादी पार्टी कार्यालय में अखिलेश और जयंत चौधरी के बीच मुलाकात होगी. इस बैठक में सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर भी चर्चा हो सकती है. 7 दिसंबर को मेरठ में अखिलेश और जयंत चौधरी की रैली होने वाली है. दोनों नेता इस रैली से पहले सीटों के पेंच को सुलझाना चाहते हैं.