![UP Election 2022: यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा एक और झटका, ये नेता हुए बीजेपी में शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/31/1d306f58f4931440d24f0d4e073848a4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP Election 2022: यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा एक और झटका, ये नेता हुए बीजेपी में शामिल
ABP News
UP Elections: कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. सीएम योगी ने कांग्रेस नेता राकेश सिंह के बीजेपी में शामिल होने की घोषणा की.
UP Assembly Election 2022: कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के बागी विधायक अदिति सिंह के बीजेपी में शामिल होने के बाद आज मंच पर राकेश सिंह मौजूद थे. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने औपचारिक रूप से उनके बीजेपी में शामिल होने की घोषणा की.
योगी आदित्यनाथ ने भगवा अंगोछा पहनाकर राकेश सिंह के बीजेपी में शामिल होने की घोषणा की. दोंनों के कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. अब देखना यह है कि किस तरह कांग्रेस इसकी प्रतिपूर्ति करती है. राकेश सिंह से बातचीत में उन्होंने कहा कि बीजेपी की नीतियों के समर्थन में मैं हरदम रहा हूं. हरचंदपुर विधानसभा सीट से कभी भी बीजेपी नहीं जीती हैं. लेकिन इस बार इस सीट की गारंटी मैं लेता हूं. इस सीट पर इस बार कमल खिलेगा.