![UP Election 2022: यूपी चुनाव पर राधा मोहन सिंह बोले, बीजेपी 2022 के चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/14/9e92ec4d9545ac8d3659968897977b67_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP Election 2022: यूपी चुनाव पर राधा मोहन सिंह बोले, बीजेपी 2022 के चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार
ABP News
UP Election 2022: यूपी चुनाव 2022 के लिए बीजेपी अपनी रणनीति को अंजाम देने के लिए जुट गई है. इसके लिए यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान समेत उनके छह प्रभारी लखनऊ पहुंचे हैं.
BJP Meeting on UP Election: बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर आज 2022 के चुनाव (UP Election 2022) को लेकर बड़ी बैठक बुलाई गई है. जिसमें यूपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) समेत उनके सभी छह सह प्रभारी भी बुलाए गए हैं. बैठक से पहले यूपी बीजेपी के प्रभारी राधामोहन सिंह (Radha Mohan Singh) का साफ तौर पर कहना है कि, बीजेपी 2022 के चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. हमने अपना रोड मैप पहले ही तैयार कर रखा है, और लगातार उस पर काम कर रहे हैं. वहीं किसे टिकट दिया जाएगा, किसका टिकट काटा जाएगा इस सवाल के जवाब में उनका कहना था कि, हर जगह से बीजेपी चुनाव लड़ेगी इसकी तैयारी यहां होती है, व्यक्ति की तैयारी बीजेपी में नहीं होती है.
यूपी में शानदार काम हुआ