UP Election 2022: यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट, इन 89 उम्मीदवारों को दिया टिकट
ABP News
UP Election 2022: यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने 89 उम्मीदवारों को सूची जारी की है.
UP Election 2022: आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने 89 उम्मीदवारों की सूची में 37 महिलाओं को अपना उम्मीदवार बनाया है. यानी दूसरी लिस्ट की तरह इस लिस्ट में भी महिलाओं की हिस्सेदारी 40 फीसदी रखी है.
अब तक इतने उम्मीदवार उतारेकांग्रेस उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 255 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है, जिसमें कुल 103 महिलाओं को टिकट दिया गया है. कांग्रेस की तीसरी सूची के मुताबिक, बेहट से पूनम काम्बोज, बिजनौर से अकबरी बेगम, नूरपुर से बालादेवी सैनी और हाथरस से सरोज देवी को टिकट दिया गया है. इनके अलावा कई और महिलाओं को भी उम्मीदवार बनाया गया है.
More Related News